NEET UG Exam : धांधली मामले को लेकर SC पहुंचे 20 छात्र, 620+ अंक लाने वाले की हो फॉरेंसिक जांच

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्ली :  NEET UG 2024 की परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर 20 छात्रों के एक दल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और याचिका दाखिल की। याचिका में यह कहा गया कि इस परीक्षा में 620 अंक से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की अकादमिक और फॉरेंसिक जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या SC से गठित की गई कमेटी के द्वारा कराए जाने की मांग की गई है।

PunjabKesari

8 जुलाई को होगी आगे की सुनवाई
आपको बता दें कि NEET पेपर लोक मामले में पहले से ही कई याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। कोर्ट इस मामले पर 8 जुलाई को आगे की कार्यवाही करेगी और फैसला सुनाएगी । छात्रों की अपील है कि SC किसी स्वतंत्र एजेंसी या SC के द्वारा गठित की गई कमेटी के द्वारा जांच कराए जाने का आदेश जारी करे। 

620 से ज्यादा वाले की हो फॉरेंसिक जांच
साथ ही NEET की परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग को भी याचिका में शामिल किया गया और यह भी यह भी कहा गया कि कोर्ट उचित कदम उठाए ताकि भविष्य में छात्र-छात्राओं को ऐसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। यह याचिका तन्मय शर्मा और अन्य की तरफ से दाखिल की गई याचिका में इस परीक्षा में 620 अंक से ज्यादा पाने वाले छात्रों की अकादमिक और फॉरेंसिक जांच की मांग की गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News