नेपाल से महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 06:00 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_59_4900931231.jpg)
नेशनल डेस्क : नेपाल के बारा जिले से प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान के लिए जा रही एक बस सोमवार सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह घटना गाजीपुर के गोरखपुर-गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन हाइवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरनपुर शक्का गांव के पास हुई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस और एंबुलेंस की टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। बस नेपाल के बारा जिले से चली थी और वाराणसी होते हुए प्रयागराज जा रही थी। बस में लगभग 40-45 श्रद्धालु सवार थे।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा संभवतः ड्राइवर के सो जाने की वजह से हुआ। ड्राइवर के फरार होने की भी खबर है। एक यात्री ने बताया कि वे सभी महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक बस पलट गई और अफरा-तफरी मच गई। घायलों को बाहर निकालने में मदद की गई और तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।