पलटा रेत से भरा डंपर, दबने से 3 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 12:55 PM (IST)
नेशनल डेस्क. गुजरात के बनासकांठा जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई। यह दुर्घटना शनिवार शाम जिले के खेंगरपुरा गांव में हुई, जब सड़क निर्माण का काम चल रहा था।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक, रेत से भरा एक डंपर ट्रक एक संकरी सड़क से गुजर रहा था। तभी वह संतुलन खो बैठा और पलट गया। ट्रक के नीचे सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर दब गए।
राहत और बचाव कार्य में लगे 2 घंटे
हादसे के तुरंत बाद क्रेन और बुलडोजर की मदद से मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की गई। लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिलाओं और बच्चे को बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी को थराड के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
थराड सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयदीप त्रिवेदी ने बताया कि चारों लोगों को अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान रेणुकाबेन गनावा (24 साल), सोनलबेन निनामा (22 साल), इलाबेन भाभोर (40 साल) और रुद्र (2 साल, बच्चा) के रूप में हुई है।
पोस्टमार्टम और जांच जारी
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।