महाकुंभ में मची भगदड़ में बिहार के 11 लोगों की मौत, पीड़ित परिवारों को इतने लाख रुपए देगी नीतीश सरकार

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान माघ मेले में हुई भगदड़ में बिहार के 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने शनिवार को इस घटना की पुष्टि की। मृतकों में चार लोग गोपालगंज जिले के, दो औरंगाबाद से और बाकी एक-एक व्यक्ति पटना, मुजफ्फरपुर, सुपौल, बांका और पश्चिम चंपारण से थे। इस हादसे के बाद राज्य भर के कई परिवार गहरे दुख और शोक में हैं।

मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों को दो लाख रुपए मुआवजे की राशि देने का ऐलान किया। साथ ही, जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से 50,000 रुपए की सहायता दी जाएगी।

कब हुआ हादसा?
यह भगदड़ उस समय हुई जब माघ मेले के दौरान संगम तट पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। मौनी अमावस्या के दिन लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम पर स्नान करने पहुंचे थे। हालांकि, भीड़ की स्थिति बेकाबू हो गई और बैरिकेडिंग टूटने के बाद भगदड़ मच गई। इस हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए। कई लोग अब भी लापता हैं और उनके परिवार उनकी तलाश में जुटे हैं।

घायलों का इलाज जारी
घायल श्रद्धालुओं का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है और लापता लोगों की खोज भी की जा रही है। कुल मिलाकर घटना ने महाकुंभ में आस्था के माहौल को मातम में बदल दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News