महाकुंभ से लौट रही बस का हुआ भीषण हादसा, एक की मौत, 18 घायल

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 07:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु हर साल पहुंचते हैं, लेकिन इस बार एक दुखद हादसे ने यात्रा को मातम में बदल दिया। चित्तौड़गढ़ से महाकुंभ में शामिल होने गए श्रद्धालुओं से भरी बस जब लौट रही थी, तो एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

हादसा हुआ कैसे?

दरअसल, यह घटना कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर हुई। बस के ड्राइवर को सुबह-सुबह नींद आ गई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। तेज रफ्तार के कारण यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार श्रद्धालुओं की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए और राहत कार्य शुरू किया।

कितने लोग थे बस में?

हादसे के समय बस में लगभग 40 श्रद्धालु सवार थे। दुर्घटना के बाद 18 लोगों को गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल भेजा गया। इनमें से एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी सभी घायल लोग कानपुर देहात के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किए गए। कानपुर देहात के जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर काफिल रिजवान ने बताया कि सभी घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है। कुछ घायल श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम घायलों के उपचार में जुटी हुई है। इस दुर्घटना के बाद मृतक श्रद्धालु का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस और प्रशासन की तत्परता

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू किया। दुर्घटना के कारण श्रद्धालुओं के परिवारों में गहरा दुख और शोक का माहौल है। प्रशासन ने घायलों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News