तिरुपुर में पलटी बस, दो की मौत, कई घायल

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क. तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक बस पलट गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तिरुपुर से इरोड जा रही एक बस में हुआ, जब बस उथुकुली के पास पहुंची, तो चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस पलट गई और यह हादसा हुआ।

घायलों का इलाज जारी

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को पेरुंदुरई सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा किस कारण से हुआ।

 

उमरिया में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौके पर मौत

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो तेज़ रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News