महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस का हुआ भयानक एक्सीडेंट, सड़क पर मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 03:36 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_35_481453882mahakumbaccident.jpg)
नई दिल्ली: प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु देश भर से पहुंच रहे हैं। संगम घाट से लेकर शहर के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और हाईवे तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। इसी दौरान फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। दिल्ली के उत्तम नगर से कुंभ यात्रियों को लेकर जा रही एक ट्रैवल बस कानपुर प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दूधी कगार मोड़ के पास गिट्टी से भरे डंपर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में बस चालक समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की भयावहता
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा बहुत भीषण था। डंपर ने ट्रैवल बस को करीब दो किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाया। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बस में सवार 21 श्रद्धालुओं में से चार की मौत हो गई, और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, डंपर चालक लापरवाही से बस को घसीटते हुए ले जाता रहा, जिससे दुर्घटना और बढ़ गई। यह हादसा बुधवार सुबह करीब 5:00 बजे हुआ।
महाकुंभ के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
पुलिस के मुताबिक, ट्रैवल बस में सवार सभी लोग प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब बस, पीछे से आकर, एक डंपर से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक अमन चौधरी, यात्री अनूप झा, रुक्मणी चौधरी और विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 13 यात्रियों को पीएचसी गोपालगंज से जिला अस्पताल भेजा गया, जिनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा श्रद्धालुओं की आस्था यात्रा को बहुत बड़ा धक्का दे गया और घटना ने महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है।