महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 05:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के जयपुर में आज एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। ये सभी लोग जयपुर से प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा दूदू इलाके में हुआ है। यहां कार और रोडवेज बस भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरे तरफ पहुंच गई और बस से टकरा गई। इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हैं।
PunjabKesari

हादसे की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और क्षतिग्रस्त हो चुकी कार को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News