भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत, 9100 करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मिली मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 03:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारतीय सेना की ताकत में जल्द ही इजाफा हाेने वाला है। सशस्त्र सेनाओं को अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस करने की दिशा में सरकार ने आज 9100 करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। 
PunjabKesari

बैठक में स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम की दो रेजिमेंट की खरीद, टी-90 टैंकों के लिए पानी के नीचे सांस लेने में मदद करने वाले उपकरण और दिशा निर्देशित हथियार प्रणाली विकसित करने को मंजूरी दी गयी। 
PunjabKesari
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, आकाश मिसाइल प्रणाली 'देश से ही खरीदो' श्रेणी में भारत डायनामिक्स लिमिटेड से खरीदी जाएगी। ये मौजूदा आकाश मिसाइलों का उन्नत संस्करण होगा। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित मिसाइल 360 डिग्री पर कहीं भी किसी भी दिशा में प्रहार करने में सक्षम होगी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News