रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सियाचिन में भारतीय सशस्त्र बलों के साथ करेंगे बातचीत

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 02:55 AM (IST)

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सियाचिन का दौरा करेंगे और दुनिया की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित युद्धक्षेत्र में तैनात सैनिकों से मिलेंगे। भारतीय सेना ने पिछले सप्ताह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माने जाने वाले सियाचिन ग्लेशियर पर अपनी उपस्थिति के 40 वर्ष पूरे किये। 

काराकोरम रेंज में लगभग 20 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर को दुनिया के सबसे ऊंचे सैन्य क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, जहां सैनिकों को भारी बर्फबारी और तेज हवाओं से जूझना पड़ता है। 'ऑपरेशन मेघदूत' के तहत भारतीय सेना ने अप्रैल, 1984 में सियाचिन ग्लेशियर पर अपना पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया था। 

रक्षा मंत्रालय ने 'एक्स' पर कहा, ''रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल (सोमवार) सियाचिन का दौरा करेंगे। वह क्षेत्र में तैनात सशस्त्र बलों के जवानों के साथ बातचीत करेंगे।'' भारतीय सेना ने पिछले कुछ वर्षों में सियाचिन में अपनी उपस्थिति मजबूत की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News