दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना संकट, अब 422 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। राजधानी  दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का प्रसार लगातार जारी है। यहां पर रविवार को 422 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9755 हो गई है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में मरने वालों के आंकड़ें में इजाफा दिखाते हुए इनकी संख्या 148 बताई गई है। लेकिन ये कोरोना से मरने वालों का ताजा आंकड़ा नहीं है। बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं दिखाई गई है। 

 

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 276 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इसके बाद कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वालों की संख्या 4202 हो गई है। दिल्ली में इस वक्त कोरोना के 5405 सक्रिय मामले हैं। वहीं 148 मरने वाले लोगों में से 50 वर्ष से कम आयु के 31 लोग, 50 से 59 के बीच की आयु के 40 लोग और 60 से अधिक उम्र के 77 लोग हैं 

 

50 साल से कम उम्र के 6850 लोग संक्रमित
कुल संक्रमितों की संख्या (9755) में से 50 साल से कम उम्र के 6850 लोग संक्रमित हुए हैं। 50 से 59 साल की आयु के 1493 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं 60 से अधिक आयु के 14132 लोग संक्रमित हैं। वहीं कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में कुल 1767 लोग भर्ती हैं। 152 लोग आईसीयू में और 21 लोग वेंटिलेटर पर हैं।

 

2142 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में
कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 143 लोग भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटरों में 698 लोग भर्ती हैं। वहीं 2142 कोरोना संक्रमित जिनमें लक्षण दिखाई नहीं दिए और जिनकी हालत सामान्य है वो होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में अब तक 13,5791 सैंपल की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है। वहीं 24 घंटे के अंदर कैट्स एंबुलेंस के लिए 163 कॉल आई है। वहीं हेल्पलाइन नंबर पर 1162 कॉल रिसीव किए गए हैं। दिल्ली में इस समय कुल 76 कनटेंमेंट जोन हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Murari Sharan

Recommended News

Related News