महाराष्ट्र : बाल विवाह के खिलाफ एक्शन में सरकार, अब तक 75 मामलों को रोका

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 02:19 PM (IST)

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सभी जिलों और ग्राम-स्तर की सरकारी एजेंसियों को‘अक्षय तृतीया'के अवसर पर बाल विवाह को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। सरकार ने नागरिकों से ऐसे मामलों की सूचना अधिकारियों को देने का आग्रह किया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जिले में 10 मई (अक्षय तृतीया) पर बाल विवाह को रोकने के लिए जिला कारर्वाई बल की स्थापना की गयी है।

PunjabKesari

पिछले वर्ष के दौरान बल ने जिले में अब तक 75 बाल विवाह रोकने में सफलता हासिल की है। बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2006 के अनुसार, यदि किसी लड़की की शादी 18 वर्ष से पहले और लड़के की 21 वर्ष से कम उम्र में होती है, तो ऐसी शादी को बाल विवाह माना जाता है। ऐसा करने वालों के लिए एक लाख रुपये का जुर्माना और दो साल की कड़ी सजा या दोनों का प्रावधान है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News