दिल्ली में जल संकट को लेकर आतिशी ने लगाए आरोप, मुख्य सचिव नहीं मान रहे आदेश...कोड ऑफ कंडक्ट का बनाया बहाना

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 10:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली जल मंत्री आतिशी, ने चीफ सचिव (सीएस) को सख़्त नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने गर्मियों के आरंभ में ही जल अकाल की अबादान को लेकर कई बार अपने निर्देशों का अनादर करने का आरोप लगाया। आतिशी ने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट को बहाना बनाकर, चीफ सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी सभी काम को ठप्प कर देंगे।

उपरोक्त मुद्दों के समाधान की तत्काल आवश्यकता को उजागर करते हुए, जल मंत्री ने स्पष्ट किया कि पानी सभी व्यक्तियों के लिए एक मौलिक आवश्यकता है; दिल्ली के प्रत्येक घराने के लिए शुद्ध जल की पहुंच सुनिश्चित करना दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड का दायित्व है।महत्वपूर्ण चिंताओं को उठाते हुए, जल मंत्री ने पिछले समर के मुकाबले जल टैंकरों की संख्या में कमी को उठाया; कई बोरवेल्स को मंजूरी दी गई है, लेकिन उनमें से कोई भी काम, मौजूदा बोरवेल्स की पुनर्बोरिंग सहित, पूरा नहीं किया गया है। जल मंत्री ने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट नगरीयों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित करने का बहाना नहीं बन सकता, जीएनसीटीडी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा।

जल मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के चेयरपर्सन ने चीफ सचिव को निम्नलिखित के लिए निर्देशित किया है:

  1. सुनिश्चित करें कि छतरपुर UGR को आवंटित 5 MGD का उपचारित जल नियमित रूप से पहुंचता रहे।
  2. मांग के आधार पर ट्यूबवेलों का बोरिंग और कमीशनिंग एक आपातकालीन आधार पर एक सप्ताह के अंदर किया जाए।
  3. 15.04.2024 तक पिछले समर के समान संख्या में जल टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News