लद्दाख में कोविड-19 के 29 नये मामले, किसी मरीज की मौत नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 07:56 PM (IST)


लेह : लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 29 नये मामले सामने आने के साथ ही यहां कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,205 हो गयी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

 

लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 211 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह में 153 और करगिल के 58 मरीज शामिल हैं। केन्द्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

 

अधिकारियों के अनुसार संक्रमण के सभी नये मामने लेह में सामने आए। अधिकारियों के मुताबिक इसी अवधि में लद्दाख में दो और मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,794 हो गयी।

 

अधिकारियों के मुताबिक लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 200 हो गयी है, जिनमें से 196 मरीज लेह में और चार मरीज कारगिल में हैं।

लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान 316 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News