भारत में कोरोना वायरस के 27 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित 340

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2023 - 02:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 340 रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 5,32,037 है।

वहीं, संक्रमण के मामले 4,49,99,588 पर पहुंच गए हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,67,211 हो गई है। देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोविड-19 टीकों की 220,67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News