OYO रूम में एक साथ पहुंचा कपल...कुछ देर बाद होटल में मचा हड़कंप, इस हाल में दिखी बाॅडी तो गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 01:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के एक होटल में रुके इंजीनियर ने पंखे से बंधे फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह घटना थाना सेक्टर 20 के अंतर्गत सेक्टर 27 में स्थित एक होटल में घटी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इंजीनियर होटल में अपनी उस प्रेमिका के साथ ठहरा था जिसके साथ वह दो साल से सहजीवन (लीव इन) में रह रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
पुलिस ने बताया कि मृतक जनपद हाथरस का रहने वाला था। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि जान गंवाने वाले उमेश पुत्र पंकज की उम्र करीब 38 वर्ष थी और वह आईटी इंजीनियर था। उन्होंने बताया कि वह एक नामी कंपनी में काम करता था। पुलिस ने बताया कि उमेश वीरवार की रात को अपनी महिला मित्र के साथ सेक्टर 27 स्थित वेमसन होटल में ठहरा था जहां दोनों ने खाना खाया। पुलिस ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था जिसके बाद उमेश ने होटल के कमरे में फंदे से लटककर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। फंदे का एक सिरा कमरे के पंखे से बंधा था।
वहीं, पुलिस जांच में सामने आया है कि उमेश शादीशुदा था और पत्नी से अलग रह रहा था। दो साल पहले उसकी मुलाकात डेटिंग ऐप (DatingApp) के जरिए मथुरा की एक युवती से हुई, जो बीबीए की छात्रा है। जल्द ही दोनों में प्रेम संबंध बन गए। उमेश की गलर्फ्रेंड ने बताया कि जिस समय वो बाथरूम में थी, उसी समय उसने फांसी लगा ली। जब वह बाथरूम से बाहर आई तो देखकर शोर मचाया। इसके बाद होटल में हड़कंप मच गया, होटल वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसने आगे बताया कि एक कुत्ता जिसे हम दोनों ने मिलकर पाला था और इलाज को लेकर कई बार बहस हो चुकी थी। उमेश पहले भी आत्महत्या की धमकियां दे चुका था। वहीं, पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और अगर वे इस मामले में कोई शिकायत दर्ज कराते हैं तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके घटना की जांच करेगी।