ढाई साल में 25 बार मां बनी महिला और 5 बार हुई नसबंदी! करोड़ों का मामला आया सामने

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 12:08 PM (IST)

नेशलन डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत जननी सुरक्षा योजना और महिला नसबंदी प्रोत्साहन राशि में फर्जीवाड़े का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस घोटाले ने सरकारी योजनाओं की निगरानी व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला तब सामने आया जब अधिकारियों ने भुगतान रिकॉर्ड खंगाले। रिपोर्ट के अनुसार, एक ही महिला के नाम पर 25 बार डिलीवरी दर्ज की गई है और हर बार योजना के तहत भुगतान भी कर दिया गया। इतना ही नहीं, इसी महिला के नाम पर 5 बार नसबंदी का रिकॉर्ड भी मिला है।

सिर्फ ढाई साल में हुआ ये खेल

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ये सभी फर्जी भुगतान सिर्फ ढाई साल के भीतर किए गए हैं। महिला का नाम कृष्णा कुमारी बताया गया है, जिनके नाम पर सरकारी पैसे ट्रांसफर किए गए। जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को सरकारी अस्पताल में डिलीवरी करवाने पर ₹1400 और शहरी महिलाओं को ₹1000 की राशि दी जाती है। वहीं नसबंदी करवाने वाली महिलाओं को ₹2000 की राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है।

जांच के आदेश, कई कर्मचारी रडार पर

फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। शुरुआती जांच में कई अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News