साहिल ही है मुस्कान के बच्चे का पिता? जेल में आमने-सामने आए तो दोनों हुए भावुक
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 06:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में चल रहे सौरभ राजपूत हत्याकांड की गूंज एक बार फिर जेल के अंदर सुनाई दी, जब आरोपी मुस्कान और साहिल की पेशी के दौरान आमने-सामने मुलाकात हुई। इस बार यह आम मुलाकात नहीं थी, क्योंकि एक ऐसी खबर थी जिसने दोनों को अंदर तक झकझोर दिया। 15 अप्रैल मंगलवार को जब दोनों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई तो कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 28 अप्रैल तक बढ़ा दी। इसी दौरान साहिल को जानकारी मिली कि मुस्कान गर्भवती है। यह खबर सुनकर वह भावुक हो गया और मुस्कान को देखकर उसकी आंखें भर आईं। पेशी के दौरान दोनों के हावभाव में बदलाव साफ नजर आया। दोनों ने एक-दूसरे से बात करने की भी कोशिश की, हालांकि जेल नियमों के चलते खुलकर बातचीत नहीं हो पाई।
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा
मुस्कान की गर्भावस्था की पुष्टि 11 अप्रैल शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड के जरिए हुई। जेल प्रशासन ने उसे हाई सिक्योरिटी में मेडिकल कॉलेज ले जाकर अल्ट्रासाउंड कराया। रिपोर्ट से पता चला कि मुस्कान 5 से 7 हफ्ते की गर्भवती है। इस खुलासे से साफ होता है कि मुस्कान अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या से पहले ही गर्भवती थी। इस कारण यह सवाल गहराता जा रहा है कि क्या साहिल ही इस बच्चे का पिता है? क्योंकि इस मामले में साहिल को प्रेमी बताया गया है।
जेल अधीक्षक ने बताई बड़ी बात
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने मीडिया को बताया कि मुस्कान की मेडिकल जांच गायनोकॉलोजिस्ट की सलाह पर कराई गई। उन्होंने यह भी कहा कि जेल में नियमों के मुताबिक गर्भवती महिला से कोई काम नहीं लिया जाएगा। साथ ही, यह भी जानकारी सामने आई कि मुस्कान और साहिल, सरकारी वकील की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हैं। अब दोनों ने कोर्ट से प्राइवेट वकील की मांग की है और जल्द जेल से बाहर आने की कोशिशों में जुटे हैं।
हत्या से पहले ही हो चुकी थी मुस्कान गर्भवती
रिपोर्ट के अनुसार, मुस्कान की प्रेग्नेंसी की टाइमलाइन को देखकर साफ हो रहा है कि सौरभ की हत्या से पहले ही वह गर्भवती थी। इससे यह सवाल और भी गंभीर हो गया है कि क्या यह बच्चा साहिल का है? या फिर कहानी में कोई और मोड़ आने वाला है।