आदित्य बिड़ला समूह की स्वास्थ्य बीमा इकाई में दस प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा एडीआईए

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 04:37 PM (IST)

मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की स्वास्थ्य बीमा इकाई में दस प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) 655 करोड़ रुपये निवेश करेगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस (एबीएचआई) और इसकी सूचीबद्ध मूल कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल (एबीसएल) के निदेशक मंडल ने एडीआईए से लगभग 665 करोड़ रुपये की शुरूआती निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

एबीएचआई दरअसल आदित्य बिड़ला समूह और दक्षिण अफ्रीका की मोमेंटम मेट्रोपॉलिटन होल्डिंग्स (एमएमएच) का संयुक्त उद्यम है।
बयान में कहा गया कि हिस्सेदारी को बेचने के बाद एबीसीएल की कंपनी में 45.91 प्रतिशत और एमएमएच की 44.10 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। इसके लिए बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) से मंजूरी लेनी होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News