‘‘ईरान की उत्तेजक कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेगा अमरीका’’

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2017 - 11:14 AM (IST)

वाशिंगटन: ईरान के एक जहाज के सप्ताहांत में अमरीकी नौसेना के जहाज से सिर्फ 150 गज दूर रह जाने की खबरों के सामने आने के बाद व्हाइट हाऊस ने कहा है कि अमरीका अब ईरान की ‘‘उत्तेजक’’ कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेगा।  


व्हाइट हाऊस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया,‘‘अमरीकी नौसेना के जहाज के करीब आ जाने के बारे में राष्ट्रपति को अवगत कराया गया है। वह इस मामले में बेहद स्पष्ट हैं कि यह उत्तेजक कार्रवाई एेसी है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’पेंटागन में मुताबिक सप्ताहांत में हरमुज जलडमरूमध्य में ईरानी जहाज बेहद खतरनाक तरीके से अमरीकी नौसेना के निगरानी जहाज के करीब आ गया था। रक्षा मंत्रालय ने ईरान की इस गतिविधि की निंदा करते हुए इसे ‘‘असुरक्षित और गैरपेशेवराना’’ बताया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News