कहां छिप कर बैठे है नेपाल के पूर्व PM केपी शर्मा ओली? देश से बिगड़ते हालातों को देख कल ही दिया था इस्तीफा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 03:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नेपाल इस समय भयंकर राजनीतिक और सामाजिक संकट का सामना कर रहा है। सोशल मीडिया ऐप्स पर लगे प्रतिबंध और हिंसक प्रदर्शन ने कई लोगों की जान ले ली है। देश में हालात बिगड़ते देख प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार (9 सितंबर) को इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, इस समय वह कहां हैं इसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: 11, 12, 13 सितंबर तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट
ओली की लोकेशन और सुरक्षा
कुछ खबरों के मुताबिक ओली दुबई भाग सकते हैं, लेकिन फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वे काठमांडू के किसी सुरक्षित घर (सेफ हाउस) में छिपे हुए हैं। त्रिभुवन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है, जिससे वहां से कोई फ्लाइट नहीं ऑपरेट हो रही है। देश की कमान सेना के हाथों में है और काठमांडू की सड़कों पर जवान गश्त लगा रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, सरकारी इमारतों में तोड़फोड़
प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी मंत्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
कई सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया गया।
केपी शर्मा ओली के भक्तपुर स्थित घर को भी आग लगा दी गई। हालांकि तब तक ओली और उनका परिवार सुरक्षित जगह पहुंच चुके थे।
पशुपतिनाथ मंदिर बंद, कर्फ्यू लागू
नेपाल के सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक पशुपतिनाथ मंदिर को हिंसक प्रदर्शन के कारण बंद कर दिया गया। मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए नेपाल सेना को तैनात किया गया है। काठमांडू की सड़कों पर बुधवार सुबह सन्नाटा पसरा हुआ दिखा। बहुत कम लोग घरों से बाहर निकले। पूरे शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
हिंसा में हताहत और घायल
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों में:
- कम से कम 22 लोगों की मौत हुई।
- 500 से अधिक लोग घायल हुए।