'IS से ज्यादा खतरनाक है पुतिन'

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 02:47 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका के सीनेटर जॉन मैककेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधते हुए कहा कि वैश्विक सुरक्षा के लिए इस्लामिक स्टेट से ज्यादा बड़ा खतरा पुतिन हैं। अमरीकी कांग्रेस में विदेशी नीति के मुखर वक्ता मैककेन ने ऑस्ट्रेलिया में एक साक्षात्कार के दौरान यह बातें कहीं। 


मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं कि अमरीकी चुनाव के परिणाम में बदलाव लाने में रूस की जीत हुई है, वे अभी भी चुनाव में बदलाव की कोशिश कर रहे हैं । हालिया फ्रांस चुनाव में इसे देखा गया है। उन्होंने साथ ही आगाह किया कि अमरीकी चुनाव में कथित हस्तक्षेप के मामले में सीनेट रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की दिशा में आगे बढ़ेगा। 


अमरीकी सीनेट के आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के अध्यक्ष मैककेन ने कहा,'मैं रूस को अमरीका की सबसे बड़ी चुनौती के रूप में देखता हूं। इसलिए हमें जरूरत है कि हम उस पर प्रतिबंध बढ़ाएं और उम्मीद है कि सीनेट रूस के खिलाफ प्रतिबंध की दिशा में आगे बढ़ेगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News