ईरान का बदला शुरू ! हिजबुल्लाह ने  इजराइल पर किया बड़ा हमला, 100 से ज्यादा राकेट दागे (Video)

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 11:33 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः   ऐसा लगता है कि लेबनान सीमा के पास के शहरों में रॉकेट बारिश के साथ ईरान का इजरायल के खिलाफ मेगा बदला शुरू हो गया है  । लेबनान स्थित ईरानी प्रॉक्सी समूह हिजबुल्लाह ने बड़ा हमला किया है। लेबनानी क्षेत्र से इजराइल की ओर बैक-टू-बैक रॉकेट दागे गए। कई लोग दावा करते हैं कि केवल 15 मिनट में लगभग 100 से अधिक रॉकेट दागे गए लेकिन लेबनान से दागे गए रॉकेटों की संख्या की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेबनान सीमा के करीब इजराइल के गैलिली पैनहैंडल में रॉकेट चेतावनी सायरन बजने लगे। आस-पास के अन्य शहरों में भी संदिग्ध ड्रोन घुसपैठ के सायरन बजाए गए। 

 

🚨🇮🇱BREAKING: MASSIVE DRONE ATTACK IN NORTHERN ISRAEL

Numerous drone interceptions have activated rocket sirens in towns along the Galilee Panhandle, near the Lebanon border.

This follows earlier alerts of suspected drone infiltrations in the area.

Source: Times of Israel pic.twitter.com/VUZxHqFTAM

— Mario Nawfal (@MarioNawfal) April 12, 2024

बता दें कि  इजरायल और ईरान के बीच तनाव अब एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है, जिससे मध्य पूर्व में एक नई जंग के मुहाने पर खड़ा है।   अमेरिकी अधिकारियों ने  शुक्रवार को इजरायल पर हमले की आशंका जताई थी । 1 अप्रैल को इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था, जिसमें ईरान के वरिष्ठ कमांडर रेजा जहेदी समेत 7 सैन्य अधिकारी मारे गए थे। ईरान ने अपने कमांडरों की हत्या का बदला लेने की कसम खाई है और इजरायल को अंजाम भुगतने को कहा है। अमेरिका ने इजरायल में अपने नागरिकों को बड़े शहरों से बाहर न निकलने एडवाइजरी जारी की है। भारत ने भी शुक्रवार को एडवाइजरी जारी कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News