चीन में गिरफ्तार अमरीकी छात्र को आरोपमुक्त किया गया

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 01:12 PM (IST)

बिलिंग्स(अमरीका): चीन में टैक्सी चालक को घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक अमरीकी छात्र से आरोप वापस ले लिए गए हैं।  


मोन्टाना के रिपब्लिकन सीनेटर स्टीव डैनेज ने बताया कि गुथरी मैकलिन को सोमवार सुबह मध्य चीन स्थित झेंगझोउ शहर के हिरासत केंद्र से रिहा कर दिया गया। छात्र की मां जेनिफर मैक्लीन ने डैनेज कार्यालय को कल ई-मेल में लिखा, प्रार्थनाओं का जवाब मिला, गुथरी वापस घर।  जेनिफर ने अपने बेटे की रिहाई की पुष्टि की। उन्होंने इस पर अन्य कोई जानकारी साझा नहीं की। वह झेंगझोउ में पढ़ाती हैं और उनका बेटा वहां उनसे मिलने गया था।  

डैनेज और मोन्टाना के डेमोक्रेट सीनेटर जॉन टेस्टर ने मैक्लीन को हिरासत में लेने के फैसले का विरोध किया था क्योंकि छात्र अपनी मां का बचाव कर रहा था, जो कि बधिर है। इसी दौरान कथित तौर पर उसने टैक्सी चालक को जमीन पर गिरा दिया था। घटना 10 जून की है लेकिन छात्र को पांच सप्ताह बाद 16 जुलाई को हिरासत में लिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News