हिलेरी-ट्रंप में चल रहा आख़िरी हमलों का दौर

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2016 - 02:43 PM (IST)

 

वॉशिंगटन : अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी प्रचार आखिरी दौर में है, एेसे में डैमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियों के उम्मीदवार वोटरों को रिझाने और एक दूसरे पर 'आख़िरी हमले' करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फ़िलहाल हिलेरी क्लिंटन को अपने प्रतिद्वंदी डोनल्ड ट्रंप पर थोड़ी बढ़त हासिल है।
पिछले हफ़्ते जब अमरीकी जांच संस्था एफ़.बी.आई. ने हिलेरी क्लिंटन की ईमेल जांच फिर से शुरू करने की बात कही तो उसका ऐसा असर हुआ कि हिलेरी क्लिंटन की बढ़त कई अंक नीचे चली गई।

अब दोनों उम्मीदवार चुनाव में अहम समझे जाने वाले प्रांतों में से एक के बाद एक चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इनमें पेन्सिलवेनिया, ओहायो, मिशिगन, न्यूहैंपशेयर भी शामिल हैं। दोनों उम्मीदवारों की कोशिश यह है कि जिन वोटरों ने अभी तक वोट देने के लिए उम्मीदवार के बारे में मन नहीं बनाया है तो उन्हें अपने खेमे में कर लें। इसके लिए दोनों उम्मीदवार अपनी चुनावी रैलियों में एक दूसरे की 'खामियों' को उजागर करने में लगे हुए हैं।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News