आसमान में विमान के दरवाजे पर अचानक होने लगी दस्तक ! डर से कांपने लगे यात्री, मच गया हड़कंप(Video)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 01:40 PM (IST)

New York: अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 6469, जो लॉस एंजिल्स जा रही थी, को ओमाहा, नेब्रास्का में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह घटना उड़ान भरने के सिर्फ 18 मिनट बाद हुई। कारण था केबिन क्रू और पायलटों के बीच इंटरकॉम सिस्टम की खराबी, जिसके चलते संवाद टूट गया। यात्रियों ने बताया कि कॉकपिट के दरवाजे पर दस्तक से स्थिति और भयावह हो गई। एक यात्री ने कहा कि उनकी पत्नी ने फ्लाइट अटेंडेंट को दरवाजा पीटते देखा, जिससे उन्हें चिंता हुई।

 

फ्लाइट स्काईवेस्ट एयरलाइंस की ओर से संचालित एम्ब्रेयर ईआरजे 175 रीजनल जेट थी। पायलटों ने संपर्क टूटने के बाद आपात स्थिति घोषित की और विमान सुरक्षित रूप से शाम 7:45 बजे ओमाहा में उतरा। लैंडिंग के बाद विमान को टर्मिनल से दूर खड़ा किया गया, जहां दो फायर ट्रक पहले से तैनात थे। यात्रियों को तब तक जानकारी नहीं दी गई जब तक पुलिस विमान में नहीं पहुंची।स्काईवेस्ट एयरलाइंस ने अभी कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने पुष्टि की कि इंटरफोन सिस्टम की खराबी इस घटना की वजह थी। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह घटना विमान संचार प्रणालियों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करती है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News