Fighter Jet Crash Video: कैलिफोर्निया में अमेरिकी नौसेना का F-35 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट ने छलांग लगाकर बचाई जान
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 10:11 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। अमेरिकी नौसेना का एक F-35 लड़ाकू विमान लेमूर नौसैनिक अड्डे के पास क्रैश हो गया। यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे हुई लेकिन राहत की बात यह रही कि विमान में सवार पायलट ने समय रहते पैराशूट से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।
दुर्घटनाग्रस्त विमान और उसकी भूमिका
अमेरिकी नौसेना की ओर से जारी प्रेस स्टेटमेंट में बताया गया है कि यह विमान स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF-125 रफ रेडर्स का हिस्सा था। यह यूनिट फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन के तौर पर काम करती है जिसका मुख्य काम पायलटों और एयरक्रू को ट्रेनिंग देना होता है।
🚨 BIG BREAKING
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) July 31, 2025
US Navy's F-35 Stealth Fighter Jet CRASHES in California near Naval Air Station Lemoore. pic.twitter.com/0YvtIspq50
लेमूर नौसैनिक अड्डा अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में स्थित है और यह फ्रेज्नो शहर से करीब 64 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम दिशा में पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Drone Attack Video: फिर हुआ बड़ा ड्रोन हमला, शांति वार्ता के बीच मची तबाही, आग की लपटों में घिरे कई इलाके
क्रैश की वजह अज्ञात, जांच शुरू
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि F-35 लड़ाकू विमान के क्रैश की असल वजह क्या थी। अमेरिकी नौसेना ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ जो एक बड़ी राहत की बात है।
यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका की मिलिट्री तकनीक और सुरक्षा उपायों को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं। F-35 को दुनिया के सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट्स में गिना जाता है ऐसे में इसका क्रैश होना निश्चित रूप से बड़े सवाल खड़े करता है कि इतनी आधुनिक तकनीक वाले विमान में ऐसी दुर्घटना कैसे हुई।