US Election: मुस्लिम वोटरों ने दिया बाइडेन का साथ, ट्रंप को दिए सिर्फ 17% वोट

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 11:46 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका में राष्ट्रपति पद चुनावों में  डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन  हर दिन नए रिकार्ड बना रहे हैं। अमेरिकी चुनाव इतिहास में सबसे अधिक वोट हासिल करने के अलावा उन्हें सबसे अधिक मुस्लिम मतदाताओं के वोट मिलने का गौरव भी हासिल हुआ है।  अमेरिका में मुस्लिम नागरिक स्वतंत्रता की वकालत करने वाले एक संगठन 'मुस्लिम सिविल लिबर्टी एंड एडवोकेसी आर्गनाइजेशन द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार करीब 69 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं ने अपना वोट डेमोक्रेटिक पार्टी के  राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन को दिया जबकि सिर्फ 17 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन दिया है।

 

काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (CAIR) देश के मुसलमानों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाला संगठन है, जिसने मंगलवार को 2020 के मुस्लिम वोटर प्रेसिडेंशियल इलेक्शन एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए। प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार 2017 में अमेरिका में लगभग 3.45 मिलियन मुस्लिम हैं और कुल अमेरिकी आबादी का लगभग 1.1 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है। 2016 के चुनाव में तत्कालीन राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प को 13 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिले थे जबकि 2020 में ट्रम्प को 4 प्रतिशत अधिक समर्थन प्राप्त हुआ है। काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (CAIR) ने अपने सर्वेक्षण में 844 पंजीकृत मुस्लिम मतदाता परिवारों को शामिल किया था। इस सर्वेक्षण में 84 प्रतिशत मुस्लिम वोटरों ने माना कि उन्होंने अमेरिकी चुनाव में मतदान किया है जिसमें बाइडन के पक्ष में 69 प्रतिशत वोट गए और ट्रंप को महज 17 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिले।

 

CAIR ने कहा कि इस चुनाव में रिकॉर्ड-तोड़ दस लाख से अधिक अमेरिकी मुस्लिम मतदाता ने मतदान किया। काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (CAIR) के राष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक निहाद अवाद ने कहा कि मुस्लिम समुदायों को राष्ट्रपति चुनाव सहित देश की कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं के परिणामों को प्रभावित करने की क्षमता है जिसे राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता भी मिली हुई है।  सरकारी मामलों के सीएआईआर निदेशक रॉबर्ट एस मैकका ने कहा कि स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में मुस्लिम समुदाय की भूमिका से कोई इंकार नहीं कर सकता और अब समय आ गया है कि हम अपने चुने हुए राजनेताओं से सभी अमेरिकियों के नागरिक और धार्मिक अधिकारों को सुनिश्चित करने की मांग करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News