जयशंकर ने जो बाइडेन की टिप्पणी को किया खारिज, बोले- भारत जेनोफोबिक नहीं, बल्कि बहुत खुला और स्वागत करने वाला

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 03:44 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भारत को जेनोफोबिक की बताने वाली टिप्पणी को खारिज किया है और इस बात पर जोर दिया है कि देश विविध समाजों के लोगों के लिए खुला और स्वागत करने वाला रहा है। 

PunjabKesari
एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लाया गया नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) भारत के स्वागत योग्य दृष्टिकोण को दर्शाता है। बाइडन द्वारा इस्तेमाल किए गए जेनोफोबिक शब्द का मतलब एक तरीके से डर को कहा जाता है, जो बाहरी लोगों को आने से रोकता है।  

PunjabKesari
बता दें 2 अप्रैल को बाइडेन ने कहा था कि भारत, चीन, जापान और रूस की जेनोफोबिक प्रकृति उनकी आर्थिक समस्याओं के लिए जिम्मेदार है और तर्क दिया कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है क्योंकि वह अपनी धरती पर अप्रवासियों का स्वागत करता है। उन्होंने तर्क दिया कि अगर देश आप्रवासन को अधिक अपनाते हैं तो रूस और चीन के साथ जापान आर्थिक रूप से बेहतर प्रदर्शन करेगा। जापान, रूस और भारत को परेशानी क्यों हो रही है? क्योंकि वे जेनोफोबिक हैं वे आप्रवासियों को नहीं चाहते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News