सस्ते वार से बड़ा नुकसान: यूक्रेन ने रूस के विस्फोटक से ही उड़ाए उसके पुल, मॉस्को की सप्लाई लाइन कर दी नष्ट

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 02:53 PM (IST)

International Desk: यूक्रेनी सेना ने रूस के बेलगोरोद क्षेत्र में दो बड़े पुल उड़ा दिए और उसकी सप्लाई चेन को तोड़ दिया। सबसे खास बात यह रही कि जिस बारूदी सुरंग और विस्फोटक जखीरे  को रूस ने खुद लगाया था, उसी को यूक्रेन ने उसके खिलाफ इस्तेमाल किया।

 

कैसे चलाया ऑपरेशन 
खार्किव सीमा के पास यूक्रेन की 58वीं मोटराइज्ड इन्फैंट्री ब्रिगेड ने एक पुल के नीचे संदिग्ध गतिविधि पकड़ी। सामान्य ड्रोन से सिग्नल गायब हो रहा था, इसलिए सैनिकों ने फाइबर-ऑप्टिक तकनीक वाले FPV ड्रोन  का इस्तेमाल किया। ड्रोन की आंखों ने दिखाया कि पुल के नीचे एंटी-टैंक माइंस और भारी गोला-बारूद  छिपा है। सैनिकों ने निशाना साधा और पलभर में धमाका हो गया। हमले के बाद जब दूसरे पुल की जांच हुई तो वहां भी बारूदी सुरंगें मिलीं। यूक्रेनी सैनिकों ने उन्हें उड़ाकर दूसरा पुल भी नष्ट कर दिया ।

 

सस्ते ड्रोन से बड़ा नुकसान
यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान में इस्तेमाल हुए ड्रोन की कीमत सिर्फ  600 से 725 डॉलर थी। यानी जहाँ रूस महंगी मिसाइलों की सोच रहा था, वहीं यूक्रेन ने कम खर्च में दुश्मन की सप्लाई लाइन तोड़ दी ।अब इन पुलों के ध्वस्त होने से मॉस्को की  फ्रंटलाइन पर रसद आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News