UAE के शीर्ष इस्लामी निकाय का बड़ा फैसला- ‘पोर्क’ के इस्तेमाल पर भी कोराना टीके को दी मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 05:24 PM (IST)

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शीर्ष इस्लामी  निकाय 'यूएई फतवा काउंसिल' ने कोरोना वायरस टीकों में पोर्क (सुअर के मांस) के जिलेटिन का इस्तेमाल होने पर भी इसे मुसलमानों के लिये जायज करार दिया है।

 

टीकों में सामान्य तौर पर पोर्क जिलेटिन का इस्तेमाल होता है और इसी वजह से टीकाकरण को लेकर उन मुस्लिमों की चिंता बढ़ गई है जो इस्लामी कानून के तहत पोर्क से बने उत्पादों के प्रयोग को 'हराम' मानते हैं।

 

काउंसिल के अध्यक्ष शेख अब्दुल्ला बिन बय्या ने कहा कि अगर कोई और विकल्प नहीं है तो कोरोना वायरस टीकों को इस्लामी पाबंदियों से अलग रखा जा सकता है क्योंकि पहली प्राथमिकता ''मनुष्य का जीवन बचाना है।'' काउंसिल ने कहा कि इस मामले पोर्क-जिलेटिन को दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाना है न कि भोजन के तौर पर। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News