Airport पर बड़ा विमान हादसा: पार्किंग के दौरान आपस में टकराईं दो डेल्टा फ्लाइट्स, देखें Video
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 11:07 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बुधवार (1 अक्टूबर) की रात एक बड़ा विमान हादसा हो गया। लागार्डिया एयरपोर्ट पर पार्किंग के लिए बढ़ते समय डेल्टा एयरलाइंस के दो विमान आपस में टकरा गए। इस हादसे में दोनों फ्लाइट्स को काफी नुकसान पहुंचा है और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है।
कैसे हुई एयरपोर्ट पर टक्कर?
रिपोर्ट के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान गेट की तरफ बढ़ रहा था। उसी समय लैंडिंग के बाद दूसरा विमान भी उसी गेट की तरफ आ गया। यह टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि एक विमान का पंख (Wing) दूसरे विमान की नाक (Nose) से टकरा गया। टक्कर के परिणामस्वरूप एक विमान का पंख टूटकर नीचे गिर गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के ऑडियो के हवाले से बताया गया है कि पायलट ने स्थिति को सँभालने की कोशिश की थी लेकिन फिर भी हादसा हो गया। हादसे के बाद एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए भेजा गया है।
न्यूयॉर्क में पहले भी हुए हैं बड़े हादसे
यह पहली बार नहीं है जब न्यूयॉर्क में विमान हादसा हुआ हो। शहर का इतिहास कुछ बड़े विमान हादसों का गवाह रहा है:
#AHORA
— Joaquín López-Dóriga (@lopezdoriga) October 2, 2025
Dos aeronaves de Delta chocaron en tierra en el Aeropuero LaGuardia, en Nueya York.pic.twitter.com/fCsQ8obaic
नवंबर 2001: एक प्लेन टेकऑफ के वक्त क्रैश हो गया था जिसमें करीब 260 लोगों की मौत हो गई थी।
जनवरी 2009: एक अन्य हादसे में विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ से प्लेन को हडसन नदी में सुरक्षित उतार लिया था जिससे बड़ा हादसा टल गया था।
भारत में भी हो चुके हैं दर्दनाक हादसे
हाल ही में भारत में भी एक बड़ा विमान हादसा हुआ था। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में इसी साल 12 जून को एयर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया था जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई थी। उस विमान में कुल 242 लोग सवार थे और एक व्यक्ति किसी तरह बच गया था।