इस देश ने ''कोरोनावायरस'' शब्द बोलने पर लगाया बैन, मास्क पहनने पर होगी सजा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 06:45 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मध्य एशिया के देश तुर्कमेनिस्तान ने ''कोरोनावायरस'' शब्द के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। तुर्कमेनिस्तान ने अपने राष्ट्र के नागरिकों पर इस महामारी का नाम लेने या इस बारे में कुछ भी बात करने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही देश की पुलिस को अधिकार है कि, यदि वो सार्वजनिक रूप से किसी को कोरोनावायरस के बारे में बात करते हुए देखें तो उसे गिरफ्तार कर सकती है।

 

यहां तक कि तुर्कमेनिस्तान में कोरोनावायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लगाए गए पोस्टर्स को भी बदल दिया गया है। इसकी जगह अब बीमारी या फिर सांस की बीमारी शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है। मीडिया राइट्स ग्रुप रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) के पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया डेस्क के प्रमुख जेनी कैवेलियर ने कहा, "

 

तुर्कमेन अधिकारियों ने कोरोनोवायरस के बारे में सभी जानकारी को मिटाने के लिए इस चरम विधि को अपनाकर अपनी प्रतिष्ठा कायम रखी है।" उन्होंने कहा कि अगर लोग मास्क लगा कर या कोरोनावायरस के बारे में बात करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र में नजर आए तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News