मलेशिया: जूतों पर 'अल्लाह' शब्द से मिलता-जुलता लोगो बनाने पर विवाद, कंपनी ने माफी मांगी

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 07:50 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: मलेशिया में जूते बनाने वाली कंपनी के ‘लोगो' से विवाद खड़ा हो गया है। मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई है कि उनका ‘लोगो' अरबी भाषा के ‘‘अल्लाह'' शब्द से मिलता-जुलता है, जिसके बाद कंपनी ने मांफी मांगते हुए जूतों की बिक्री रोक दी है। जूते बनाने वाली कंपनी ‘वर्न होल्डिंग्स' ने कहा कि ऊंची एड़ी के जूतों के तलवों पर ‘लोगो' को अंकित किया गया है। हालांकि, कंपनी ने स्वीकार किया कि डिजाइन में खामी के कारण ‘लोगो' गलत छप गया। इसने यह भी कहा कि उसने जूतों की बिक्री रोक दी है और उन्हें खरीदने वाले ग्राहकों को उसकी कीमत वापस करने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दुकानों से 1,100 से अधिक जूते जब्त किए
‘वर्न' ने सोशल मीडिया पर बयान में कहा, ‘‘हमारा इरादा किसी भी धर्म या आस्था को नीचा दिखाना या अपमान करना नहीं था। प्रबंधन माफी मांगता है। हम क्षमा की आशा रखते हैं ताकि इस गलती को सुधार सकें।'' पुलिस ने सोमवार को बताया कि उन्होंने ‘वर्न' की दुकानों से 1,100 से अधिक जूते जब्त किए हैं।

कंपनी के संस्थापक को भी तलब किया
मलेशिया में इस्लामिक मामलों को देखने वाली एजेंसी इस्लामिक विकास विभाग ने कंपनी के संस्थापक एनजी चुआन हू को भी तलब किया। इस्लामिक विभाग ने कहा कि अगर इस बात के सबूत मिलते हैं कि इस ‘लोगो' को जानबूझकर ऐसा बनाया गया था तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News