शिक्षिका ने प्रेमी के साथ मिलकर किया बच्चे से दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 05:12 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की एक अदालत ने  प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे का दुष्कर्म करने वाली शिक्षिका  को कड़ी सजा सुनाई है। अब वह फिर से कभी पढ़ा नहीं सकेगी। उसे स्थायी रूप से शिक्षण पेशे में लौटने से रोक दिया गया है। शिक्षिका ने  प्राथमिक स्कूल में उप प्रमुख के रूप में काम करने के दौरान एक बच्चे को अपनी हवस का शिकार बनाया था।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जूली मॉरिस उस वक्त टाइल्डस्ले में सेंट जॉर्ज सेंट्रल प्राइमरी स्कूल में सेफगार्डिंग लीड के तौर पर काम करती थी, जब उसने अपने प्रेमी डेविड मॉरिस के साथ मिलकर इस कृत्य को अंजाम दिया था।

 

मॉरिस को दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने के बाद इस मामले को टीचिंग रेगुलेशन एजेंसी (TRA) को भेजा गया था। मामले की समीक्षा के लिए इस साल 19 फरवरी को तीन व्यक्तियों का एक पैनल बुलाया गया था। वहीं, जूली ने कार्यवाही को सार्वजनिक न कराने का अनुरोध किया था। इस पर उसके बिना उपस्थित हुए कार्यवाही हुई। पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि मॉरिस की हरकतें 'एक शिक्षक होने के साथ मौलिक रूप से असंगत' थीं। इसके बाद फैसला लिया गया कि वह अब फिर कभी शिक्षण पेशे में नहीं लौट सकती है। पैनल ने एक रिपोर्ट में कहा, 'जूल एक सेफगार्डिंग के तौर पर स्कूल में काम कर रही थीं। इससे उनका अपराध और अधिक चौंकाने वाला है। भले ही स्कूल में इस कृत्य को अंजाम नहीं दिया गया   मगर  बच्चों को सुरक्षा देने के बजाए उसने खुद एक बच्चे के साथ दुर्व्यवहारकिया। '

 

कोर्ट ने कहा कि अगर मॉरिस फिर से अपने पेशे में लौटती हैं तो फिर वह ऐसे अपमानजनक व्यवहार को दोहरा सकती हैं। उनका फिर से वापस स्कूल में लौटना खतरनाक हो सकता है। साथ ही पैनल ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि उससे जबरन ऐसा कृत्य कराया जा रहा था। पैनल में शामिल डेविड ओटले ने रिपोर्ट में कहा, 'उसके खिलाफ साबित हुए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मैंने फैसला किया है कि मॉरिस फिर से पढ़ाने के लिए अपनी पात्रता की बहाली के लिए आवेदन करने की हकदार नहीं होंगी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News