तुर्की को नहीं अमेरिका की परवाह, कहा-रूसी एस-400 की खरीद से पीछे नहीं हटेंगे

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 09:55 AM (IST)

अंकारा: तुर्की ने शुक्रवार को अमेरिका की प्रतिबंध लगाने की धमकी की परवाह किए बिना कहा कि  वह रूस से एस-400 प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली की खरीद से कदम पीछे नहीं हटाएगा। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के प्रवक्ता इब्राहिम कालिन ने सरकारी प्रसारक टीआरटी हाबर को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘कदम वापस खींचने का सवाल ही नहीं, तुर्की एस-400 को सक्रिय करेगा।''

 

तुर्की का रूस से सौदा और जुलाई में इस प्रणाली की आपूर्ति नाटो सहयोगियों तुर्की और अमेरिका के बीच तनाव का एक प्रमुख कारण है। अमेरिका ने पिछले महीने कहा कि अगर तुर्की ने एस-400 प्रणाली सक्रिय नहीं की तो उसे 2017 के कानून के तहत प्रतिबंधों से मुक्त कर दिया जाएगा। सीएएटीएसए नाम का अमेरिकी कानून रूस से हथियारों की खरीद पर पाबंदी लगाने का अधिकार देता है।

 

इस खरीद के परिणामस्वरूप तुर्की को एफ-35 युद्धक विमान कार्यक्रम से भी हटा दिया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बुधवार को हुई एर्दोआन की बातचीत के एजेंडे में भी यह मुद्दा शामिल था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News