चीन ने ऑस्ट्रेलियाई शराब पर लगा भारी शुल्क हटाया

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 03:59 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने तीन साल पहले ऑस्ट्रेलियाई शराब पर लगाए गए शुल्क को हटाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। चीन का यह कदम दोनों के बीच संबंधों में सुधार का संकेत है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि यह फैसला शुक्रवार से प्रभावी होगा। चीन ने राजनयिक तनातनी के बाद 2020 में ऑस्ट्रेलियाई शराब पर भारी शुल्क लगा दिया था इससे आस्ट्रेलिया शराब बाजार को तगड़ा झटका लगा था क्योंकि आस्ट्रेलियाई शराब का भारी मात्रा में चीन को निर्यात किया जाता है।

 

हाल के वर्षों में बीजिंग और कैनबरा के बीच व्यापार शुल्क सबसे ज्वलंत मुद्दा रहा है, क्योंकि चीन ने संबंधों में खटास के दौरान आस्ट्रेलियाई वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया था। अनुमान है कि शुल्क के कारण आस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था को 20 अरब आस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा। दोनों देशों के बीच अब संबंधों में सुधार के बाद अधिकांश शुल्क हटा दिए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News