रूस सरकार ने ओरेनबर्ग क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपात स्थिति घोषित की

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2024 - 06:25 PM (IST)

मॉस्को: रूस सरकार ने ओरेनबर्ग क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में रविवार को संघीय आपात स्थिति घोषित कर दी। सरकारी मीडिया ने यह खबर दी है। स्थानीय सरकार के अनुसार, उराल नदी का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ के चलते 885 बच्चों समेत चार हजार से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

 

सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास' ने बताया कि दो हजार और घरों में पानी घुस गया है, जिसके साथ ही क्षेत्र में ऐसे घरों की संख्या बढ़कर करीब 6,300 हो गई है। रूस के आपात स्थिति मंत्री एलेक्जेंडर कुरेनकोव बचाव अभियान की निगरानी करने के लिए रविवार को बुरी तरह प्रभावित शहरों में से एक ओर्स्क पहुंचे।

 

‘आरआईए नोवोस्ती' के अनुसार मंत्री ने कहा, “मैं ओरेनबर्ग क्षेत्र के हालात को आपात स्थिति के रूप में वर्गीकृत करने और एक संघीय स्तरीय प्रतिक्रिया का प्रस्ताव रखता हूं।”  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News