ट्रम्प ने व्यापार और हांगकांग को लेकर चीन को किया आगाह

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 09:58 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में चीन को आगाह करते हुए एलान किया कि बीजिंग द्वारा व्यापार व्यवस्था में ‘‘गड़बड़ी'' किए जाने का समय खत्म हो गया है और उन्होंने उससे हांगकांग के ‘‘जनजीवन के लोकतांत्रिक तरीकों'' की रक्षा करने का आह्वान किया।

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा, ‘‘वर्षों तक व्यापार व्यवस्था में इन गड़बड़ियों को बर्दाश्त, नजरअंदाज या यहां तक कि प्रोत्साहित किया गया।'' उन्होंने कहा कि ‘‘वैश्विकता'' के कारण विश्व नेताओं ने अपने ही राष्ट्रीय हितों को नजरअंदाज किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘लेकिन जहां तक अमेरिका का संबंध है, वे दिन अब खत्म हो गए हैं।''

उन्होंने कहा कि हांगकांग में संकट से जिस तरीके से चीन निपट रहा है उस पर उनका प्रशासन ‘‘सावधानीपूर्वक नजर'' रख रहा है। ट्रम्प ने कहा, ‘‘विश्व यह उम्मीद करता है कि चीन सरकार अपनी बाध्यकारी संधि का सम्मान करेगी और हांगकांग की आजादी और कानूनी व्यवस्था तथा जीवनशैली के लोकतांत्रिक तरीकों की रक्षा करेगी।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News