जेम्स कोमी ने जमकर उधेड़े ट्रंप के बखिए, किताब में लिखी हैरानीजनक बातें

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 03:50 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी खुफिया एजैंसी FBI के पूर्व प्रमुख जेम्स कोमी की किताब A Higher Loyalty: Truth, Lies, and Leadership अगले सप्ताह लॉन्च होने वाली है, लेकिन इससे पहले अमरीकी मीडिया में इसके कुछ अंश लीक हुए हैं  जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जमकर बखिए उधेड़े गए हैं।  कोमी ने अपनी किताब में कई हैरानीजनक बातें लिखी हैं   कोमी ने अपनी किताब में लिखा है कि ट्रंप व्हाइट हाउस को 'माफिया बॉस' की तरह चला रहे हैं। कोमी ने कहा कि ट्रंप को तो जन्म से नहीं पता है कि क्या सही है और क्या गलत।

2016 में अमरीकी आम चुनाव में रूस की दखलंदाजी की जांच कोमी ही कर रहे थे, जिसके बाद ट्रंप ने एफबीआई के डायरेक्टर पद से उन्हें हटा दिया था।कोमी ने अपनी 304 पन्नों की किताब में लिखा कि यह राष्ट्रपति अनैतिक है और उन्हें संस्थागत मूल्यों  की कोई समझ नहीं है।  जो वफदारी की कसमें खाता है और सिर्फ झूठ बोलता है। इनके लिए कोई छोटा तो कोई बड़ा है।' कोमी के अनुसार व्हाइट हाउस में जब मीटिंग होती है तो सिर्फ राष्ट्रपति बोलता ही जाता है, बाकि सब चुप रहते हैं। तीन राष्ट्रपतियों के साथ काम कर चुके कोमी ने कहा कि ओवल ऑफिस में ऐसा राष्ट्रपति कभी नहीं देखा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News