ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रस्तुति देंगे ये कलाकार(Pics)

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 04:36 PM (IST)

न्यूयॉर्क:अपने शपथ ग्रहण समारोह में मशहूर सितारों को बुलाने में दिक्कत का सामना कर रहे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देशभक्ति वाले गीतों के लिए पहचाने जाने वाले कलाकारों को मनाने में कामयाब हो गए हैं।
PunjabKesari
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की आयोजक समिति ने बताया कि टॉबी कीथ और ली ग्रीनवुड जैसे कलाकारों साथ जेनिफर हॉलिडे भी ‘लिंकन मेमोरियल’ में आयोजित होने वाले समारोह में प्रस्तुति देंगे।बृहस्पतिवार की शाम को आयोजित होने वाले समारोह में ट्रंप भाषण देंगे और अगले दिन वह 45वें अमरीकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।कलाकारों की प्रस्तुति बृहस्पतिवार की शाम को होने वाले आयोजन में होगी जिसमें आम जनता भी शिरकत कर पाएगी।गायक कीथ ने 9/11के हमले के बाद अपने गीत ‘कर्टसी ऑफ रेड,व्हाइट एंड ब्लू’ से खासी लोकप्रियता हासिल की थी।
PunjabKesari
वर्ष 1984 में गाए अपने गीत ‘‘गॉड ब्लेस द यूएसए’’के बाद चर्चित हुए 74 वर्षीय ग्रीनवुड पिछले तीन बार रिपब्लिक राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में प्रस्तुति दे चुके हैं।उन्होंने कहा,‘‘मैं एक बार फिर इतिहास का हिस्सा बनने और नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रस्तुति देने को लेकर खुश हूं।यह देश में मौजूदा चुनौतियों से उबरने और एक साथ आने का सही समय है।’’समारोह में अफ्रीकी अमरीकी जेनिफर हालिडे भी प्रस्तुति देंगी।‘बिलबोर्ड’ पत्रिका से 56 वर्षीय गायिका ने कहा कि मैंने ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी के लिए वोट दिया था लेकिन राष्ट्रपति के शपथ समारोह में केवल श्वेत लोगों को प्रस्तुति का मौका देने की बजाय ‘उचित प्रतिनिधित्व’ मुहैया करवाना जरूरी है।
PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News