शिखर वार्ता की कवरेज सही न दिखाने पर अमरीकी मीडिया पर बरसे ट्रंप, Tweet कर लगाई लताड़

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 10:14 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपनी ऐतिहासिक शिखर वार्ता को लेकर मीडिया की संशय वाली कवरेज को चुनौती देते हुए कहा कि ‘फर्जी खबरें ’ देश की ‘ सबसे बड़ी दुश्मन ’ हैं।  ट्रंप ने सिंगापुर शिखर वार्ता से लौटने के बाद ट्वीट कर कहा , ‘‘ फेक न्यूज, खासतौर से एनबीसी और सीएनएन, उत्तर कोरिया के साथ समझौते को कमतर करके बताने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 


राष्ट्रपति ने कल वाशिंगटन पहुंचने के कुछ घंटों बाद यह ट्वीट किया जिसने फरवरी 2017 के उनके उस ट्वीट को याद दिला दिया जिसमें उन्होंने कई प्रमुख समाचार संगठनों को ‘‘ अमेरिकी लोगों का दुश्मन ’’ बताया था।  उन्होंने कहा, ‘‘500 दिन पहले वे इस समझौते के लिए इस तरह गुहार लगा रहे होते मानो युद्ध छिडऩे वाला है। हमारे देश की सबसे बड़ी दुश्मन फर्जी खबरें हैं जिन्हें मूर्ख आसानी से गढ़ लेते हैं। ट्रंप का ट्वीट न्यूयॉर्क टाइम्स की उस खबर के बाद आया है जिसमें ट्रंप प्रशासन में वैज्ञानिक विशेषज्ञता के अभाव और कनाडा में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अमेरिकी मीडिया की ईमानदारी पर ट्रंप द्वारा सवाल खड़े करने की बात की गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News