कनाडा में बवंडर ने मचाया कहर, watch video

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 02:08 PM (IST)

ओटावा: कनाडा की राजधानी और आसपास के क्यूबेक प्रांत के कुछ हिस्सों में रविवार को तूफान आया। इससे ओटावा में अनेक पेड़ गिर गए और अनेक घरों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

एन्वाइरन्मन्ट कनाडा ने कहा कि गातिन्यू हवाईअड्डे पर पूर्व की तरफ बढ़ता कीप के आकार का बादल दिखा। ओटावा के उपनगर ऑरलियन्स में बवंडर आने के बाद सोशल मीडिया पर इसके चित्र और वीडियो तुरंत ही वायरल होने लगे।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘क्षेत्र में अनेक पेड़ गिर गए हैं और घरों को भी नुकसान पहुंचा है।'' उन्होंने कहा कि मलबे के कारण आवासीय इलाके की कुछ सड़कें अवरुद्ध हो गईं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News