कुत्ते ने गोद लिए ये 9 बच्चे, इसके पीछे है ये दिलचस्प कहानी (video)

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 02:02 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः क्या अभी आपने ऐसा देखा है कि किसी जानवर ने किसी दूसरे जानवर के बच्चों को गोद लिया हो। यह बात सुनने में ही बहुत अजीब लग रही होगी। लेकिन ऐसा सच में हुआ है। ब्रिटेन में माउंटफिचेट कैसल से एक बहुत ही हैरतअंगेज कर देने वाली खबर सामने आई है। माउंटफिचेट कैसल में रहने वाले एक कुत्ते ने नौ अनाथ बत्तखों को गोद लिया है। बत्तखों को गोद लेने वाले इस कुत्ते का नाम फ्रेड है। जिसकी उम्र 10 साल है। बत्तखों की मां नौ बच्चों को जन्म देकर कही गायब हो गई है जिसके बाद यह बच्चे अकेले हो गए थे इसलिए फ्रेड ने इन बच्चों को गोद लिया है।

फ्रेड इन सारे बच्चों को अपनी पीठ पर बैठाकर घुमाता है। क्योंकि बच्चें अभी बहुत छोटे हैं। यह सारे बच्चे  हर वक्त फ्रेड के पैर के पास ही बैठे रहते  हैं। फ्रेड के मालिक जेरेमी गोल्डस्मिथ का कहना है कि हम घर में बत्तख के बच्चों को ले आए है क्योंकि वह अभी इतने बड़े नहीं हुए है कि अपना ध्यान रख पाएं। गोल्डस्मिथ ने आगे यह भी कहा कि फ्रेड कुछ हफ्तो तक और बच्चों की देखभाल करेगा। जब बच्चे बड़े हो जाएंगे तो उन्हें स्वतंत्र छोड़ दिया जाएंगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार बत्तख के बच्चे फ्रेड के साथ ही टोकरी में सोते हैं और जिस महल में फ्रेड् रहता है। उसके पीछे- पीछे घुमते है। फ्रेड द्वारा बत्तख के नौ बच्चों को गोद लेने वाली बात जेरेमी गोल्डस्मिथ ने अपने ट्विटर के माध्यम ट्विट से सब को दी है। जिसके बाद सब लोग फ्रेड की बहुत तारिफ कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umang Bansal

Recommended News

Related News