आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए ट्रंप ने दिया ये बयान

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 05:05 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी से बातचीत में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकता के महत्व पर बल दिया है। व्हाइट हाउस की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत दौरान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकता बनाने पर जोर दिया गया है। 

ट्रंप की ओर से कतर और उसके पड़ोसी अरब देशों के बीच के संकट को सुलझाने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाने की पेशकश के एक दिन बाद अरब देशों के बीच एकजुटता कायम करने पर जोर दिया गया है। बयान के अनुसार ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ मुकाबला करने के लिए सभी देशों के बीच एकता कायम करना जरूरी है। सऊदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और मिस्र ने कतर पर कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों से रिश्ता रखने के आरोप लगाते हुए जून में उनसे राजनयिक और आर्थिक संबंध तोडऩे का ऐलान किया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News