इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक पर हमले में 10 आतंकवादियों को मार गिराया

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 10:10 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पिछले साल की शुरुआत से वेस्ट बैंक में हिंसा भड़की हुई है जिस पर इजराइल ने 1967 से कब्जा कर रखा है। 7 अक्टूबर को गाजा में युद्ध छिड़ने के बाद से यह और भी बढ़ गई है।

वहीं इजराइली सेना ने कहा कि 40 घंटे से अधिक समय में उसने 10 आतंकवादियों को मार गिराया है और नूर शम्स के आसपास आठ गिरफ्तारियां कीं। इसमें कहा गया कि आठ सैनिक और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसने इज़राइली हमले में 11 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है जिनमें से सात लोग घायल हुए हैं। इसमें कहा गया है कि घायलों तक पहुंचने की कोशिश करते समय एक पैरामेडिक को गोली लग गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News