इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ उठाया जाए सख्त कदमः ट्रंप

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 05:20 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद पर करारा प्रहार किया। उन्होंने शनिवार को चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद से लड़ने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत बताई। ट्रंप ने स्पेन में दोहरे आतंकी हमलों के एक दिन बाद यह बात कही जिनमें 14 लोग मारे गएऔर करीब 100 अन्य घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।

ट्रंप ने चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जो भी जरूरी हो, वह करके चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद को रोका जाना चाहिए। अदालतों को हमें हमारे सुरक्षा के अधिकार लौटाने चाहिए। सख्त होना पड़ेगा।’ एक अन्य ट्वीट में अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीकी सुरक्षा बल और कानून प्रवर्तन एजैंसियां सतर्क हैं और हालात पर नजर रख रही हैं। ट्रंप ने कहा, ‘हमारी सीमाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं।’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News