दारफुर में विनाशकारी भूस्खलन से पूरा गांव तबाह, 1000 से अधिक लोगों की मौत (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 11:58 AM (IST)

International Desk: सूडान (Sudan) के पश्चिमी क्षेत्र दारफुर (Darfur) में विनाशकारी भूस्खलन (landslide) ने एक गांव को तबाह कर दिया, जिसमें कम से कम 1,000 लोग मारे गए। यह अफ्रीकी देश के पिछले कुछ साल के इतिहास की सबसे घातक प्राकृतिक आपदाओं में से एक है। इस क्षेत्र पर नियंत्रण रखने वाले एक विद्रोही समूह ने सोमवार देर रात यह जानकारी दी।
🚨 Breaking news!
— 𝑬 • 𝑴𝒊𝒍𝒍𝒆𝒓 • 𝑬𝒏𝒐𝒄𝒌 •. (@Enock0Miller00) September 2, 2025
A landslide has wiped out a village killed at least 1,000 people in the Jebel Marra Mountains of Darfur Sudan.
According to preliminary reports; only a lone survivor ! The worldly vanishes without warning, invest in the Eternal, the MESSIAH is coming. Repent! pic.twitter.com/xAxFeXGapL
सूडान लिबरेशन मूवमेंट-आर्मी ने एक बयान में कहा कि यह त्रासदी अगस्त के अंत में कई दिनों की भारी बारिश के बाद मध्य दारफुर के मर्राह पर्वतों में स्थित तरासिन गांव में रविवार को हुई। बयान में कहा गया, ‘‘प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि गांव के सभी निवासियों की मौत हो गई है, जिनकी संख्या एक हजार से ज्यादा होने का अनुमान है। केवल एक व्यक्ति ही बचा है।'' समूह ने कहा कि गांव ‘‘पूरी तरह से जमींदोज हो गया है'', और शवों को निकालने में मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों से अपील की गई है।