रेगिस्तान में बारिश से तबाही ! मक्का-मदीना में आई कयामत, रेड अलर्ट जारी (देखें खौफनाक Video)
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 03:40 PM (IST)
Riyadh: सऊदी अरब के मक्का, जेद्दा और आसपास के इलाकों में मंगलवार को अचानक इतनी तेज बारिश हुई कि कुछ ही मिनटों में सड़कें झील जैसी बन गईं। आमतौर पर गर्म और रेगिस्तानी माने जाने वाले इन क्षेत्रों में ऐसा दृश्य बहुत कम देखने को मिलता है। मंगलवार सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे। दोपहर तक भारी बारिश शुरू हुई और पानी सड़कों पर भरने लगा। निचले इलाकों में हालात सबसे खराब रहे। कई जगह ट्रैफिक रुक गया और गाड़ियाँ पानी में डूबती नजर आईं। कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई।
Weather patterns are changing,heavy rains recorded in parts of #SaudiArabia pic.twitter.com/sqZolaHtfB
— Weatherman Sumit 🇮🇳 (@WeathermanSumit) December 10, 2025
सऊदी मौसम विभाग NCM ने पहले ही चेतावनी दी थी कि मक्का, जेद्दा, रबिघ, खुलाईस और आसपास के शहरों में बहुत तेज बारिश, ओले, तेज हवाएं और अचानक बाढ़ आने का खतरा है। अलर्ट के मुताबिक रात 1 बजे से दोपहर 1 बजे तक बारिश सबसे ज्यादा होने वाली थी और वैसा ही हुआ। कई लोगों को 2009 और 2011 की वही बादल फटने वाली भयंकर बाढ़ याद आ गई, जिसने बड़ी तबाही मचाई थी। इस बार भी बारिश ने हालात काफी बिगाड़ दिए।
Not in Iraq, torrential rains also in various cities in Saudi Arabia – the attached footage is from the city of Mecca. pic.twitter.com/mqUbfM5kQ1
— Shiri_Sabra (@sabra_the) December 9, 2025
स्कूल बंद करने के आदेश
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार रात ही स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन क्लास का आदेश दे दिया था। सिविल डिफेंस ने लोगों से साफ कहा है कि निचले इलाकों में न जाएं और बिना वजह बाहर न निकलें।सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो शेयर कर बताया कि पानी कुछ ही मिनटों में कारों की बोनट तक पहुंच गया। जेद्दा में साल में कुछ बार ही बारिश होती है, इसलिए शहर की व्यवस्था अचानक इतनी बारिश संभाल नहीं पाती।
🚨🇸🇦 𝗠𝗮𝘀𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗳𝗹𝗼𝗼𝗱𝗶𝗻𝗴 𝗵𝗶𝘁𝘀 𝗝𝗲𝗱𝗱𝗮𝗵 — 𝗲𝘅𝘁𝗿𝗲𝗺𝗲 𝗿𝗮𝗶𝗻 𝘀𝘄𝗮𝗺𝗽𝘀 𝗠𝗲𝗰𝗰𝗮 𝗣𝗿𝗼𝘃𝗶𝗻𝗰𝗲
— Modern Mazdoor (@ModernMazdoor) December 10, 2025
Saudi authorities are urging residents to stay indoors as more rain is expected.#SaudiArabia #Jeddah #Floods #Breaking pic.twitter.com/YVVsRAwTj7
अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स रद्द
जेद्दा में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को अचानक रोकना पड़ा। निर्देशक डैरेन एरोनोफ्स्की स्टेज पर थे तभी बाहर तेज गर्जन शुरू हो गई। इसके बाद शाम के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। हॉलीवुड एक्टर रिज़ अहमद का सत्र भी रद्द करना पड़ा।अमेरिकी दूतावास ने भी सुरक्षा कारणों से अपना गाला इवेंट रद्द किया।
🚨🌊 Heavy flooding due to extreme rainfall in Jeddah, Mecca Province, Saudi Arabia 🇸🇦 (09.12.2025)
— Robert Redmayne Hosking 🎤🔥🌊🌿🌸🌼 (@rhosking252) December 10, 2025
The home of big oil is being wiped out by it.
Irony..?? Hardly.
When economic systems based on sustained planetary wipeout persists, the results are right here.#ClimateReality https://t.co/LfLl7aKf35
आगे का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि खराब मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है। बुधवार और गुरुवार को मदीना, तबुक, अल जौफ और उत्तरी सीमाओं तक बारिश फैलने की संभावना है। कई जगह ओले और धूलभरी हवाएं भी चल सकती हैं।
