फिलीपींस में लगे भूकंप के जबरदस्त झटके, रिक्टर स्केल पर 6.9 रही तीव्रता...कई इलाके अंधेरे में डूबे
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 10:32 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः फिलीपींस में मंगलवार को भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहला दिया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से लगभग 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।
नुकसान और असर
झटकों की वजह से कई इमारतें हिल गईं और लोग घरों से बाहर निकल आए। एक स्थानीय चर्च को भारी नुकसान हुआ है। कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और संचार नेटवर्क भी प्रभावित हुआ। प्रशासन ने बताया कि अब तक किसी बड़े जानमाल के नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं है।
सुनामी अलर्ट नहीं
फिलीपींस की भूकंपीय एजेंसी ने साफ किया कि इस भूकंप के बाद किसी भी तरह की सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। फिर भी तटीय इलाकों में नजर बनाए रखी जा रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में इमारतों से बाहर भागने लगे।
क्यों आते हैं यहां अक्सर भूकंप?
फिलीपींस दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है, जिसे “रिंग ऑफ फायर” कहा जाता है। यहां प्रशांत महासागर की टेक्टोनिक प्लेट्स टकराती रहती हैं। इसी कारण इस क्षेत्र में अक्सर शक्तिशाली भूकंप आते रहते हैं।